ज्ञानपुर के औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर ने गैंगेस्टर के आरोपी पूर्व विधायक विजय मिश्र के करीबी एवं पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख नंदलाल पांडेय की गिरफ्तारी को असंवैधानिक और गैरवाजिब बताया है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट से खलबली मच गई।
इस मामले में उन्होंने साजिश से गिरफ्तारी का आरोप लगाया तो पुलिस ने जवाब दिया। विधायक के समर्थन से जिले की सियासत कड़ाके की ठंड में भी गरमा गई है।
औराई के अमवां निवासी नंदलाल पांडेय के खिलाफ कुछ माह पूर्व पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज और मृतक को जिंदा दिखाकर बैनामा कराने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था। दो दिन पूर्व पुलिस ने गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज किया और बीते गुरुवार को कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से गिरफ्तार कर लिया। वह औराई विधायक के काफी करीबी रहे।
शुक्रवार को औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर पूर्व उप प्रमुख की गिरफ्तारी के खिलाफ खुलकर आ गए। उन्होंने फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर पुलिस पर हमला बोलते हुए लिखा कि यह गिरफ्तारी असैवंधानिक और गैर वाजिब है। षड्यंत्र के तहत प्रतिशोध की कार्रवाई पुलिस से मिलकर कराई जा रही है।