वाराणसी में बनेंगे 15 नए बिजली उपकेंद्र, शहरी और ग्रामीण इलाके की बिजली आपूर्ति होगी बेहतर।

Vishal Dubey
0


वाराणसी। जिले में बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ और सुचारू बनाने के लिए बिजली निगम की ओर से 33/11 केवी के 15 नए उपकेंद्र बनाए जाने की योजना अंतिम चरण में है। इनमें सात उपकेंद्र शहरी क्षेत्रों और आठ उपकेंद्र ग्रामीण इलाकों में स्थापित किए जाएंगे। नए उपकेंद्र बनने के बाद जिले में उपकेंद्रों की कुल संख्या 100 हो जाएगी। वर्तमान में जिले में कुल 85 उपकेंद्र हैं, जिनमें 44 शहरी और 41 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं।

शहरी क्षेत्र में सर्किट हाउस, पीएसी भुल्लनपुर, दशाश्वमेध, और रेवड़ी तालाब जैसी जगहों पर उपकेंद्र बनाने के लिए स्थल फाइनल हो चुके हैं। इसके अलावा तीन और स्थानों पर उपकेंद्र बनाए जाएंगे। सर्किट हाउस के पास नया उपकेंद्र बनने से सर्किट हाउस, वीआईपी क्षेत्रों और सरकारी कार्यालयों में बिजली आपूर्ति बेहतर होगी। साथ ही एक नया फीडर भी तैयार किया जाएगा।

पीएसी भुल्लनपुर क्षेत्र में भी उपकेंद्र न होने से फाल्ट के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है, जिससे पीएसी आवासों में समस्या होती है। नए उपकेंद्र बनने से इन इलाकों में केबल फाल्ट और अन्य स्थानीय समस्याओं के कारण होनें वाली बिजली आपूर्ति में रुकावटें खत्म हो जाएंगी। मुख्य अभियंता संदीप कुमार बंसल नें बताया कि उपकेंद्रों के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है, और कागजी कार्रवाई अंतिम चरण में है। उपकेंद्र बनने के बाद शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top