फर्जी ट्राई और सीबीआई अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय चाइनीज गैंग के मास्टरमाइंड को साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बहराइच जिले के पयागपुर थाने के कोल्हुआ चिलवरिया निवासी निजाम अहमद के रूप में हुई है। उसके पास से दो मोबाइल और 1740 रुपये बरामद किए गए हैं।
एडीसीपी क्राइम श्रुति श्रीवास्तव ने बताया कि गत चार दिसंबर को माधव नगर कॉलोनी, सारनाथ के अनुज कुमार यादव ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। अनुज के अनुसार साइबर क्रिमिनल ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 98 लाख रुपये हड़प लिए। मुकदमे की विवेचना इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव द्वारा की जा रही है।
इस मामले में अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे। डिजिटल फुट प्रिंट, सर्विलांस और पैसे के भुगतान के लिए इस्तेमाल किए बैंक खातों की मदद से निजाम अहमद को चिह्नित कर गिरफ्तार किया गया है।