PCS प्री : पहली पाली की परीक्षा शुरू..., सामान पेड़ पर टांग हाॅल में पहुंचे परीक्षार्थी; उतरवाई गई चेन-अंगूठी

Vishal Dubey
0

रविवार को जिले के 49 केंद्रों पर 22656 अभ्यर्थी पीसीएस प्री की परीक्षा में बैठेंगे। पहली पाली 9.30 से 11.30 और दूसरी पाली में 2.30 से 4.30 तक परीक्षा शुरू हो गई है। शासन के निर्देश के अनुसार, अनुचित साधनों का प्रयोग करना, नकल करना या कराना, प्रश्नपत्र का प्रतिरूपण करना या प्रकट करना और प्रकट करने की साजिश कृत्य अपराध की श्रेणी में आते हैं।

रोहनिया जगतपुर इंटर कालेज मे पीसीएस का परीक्षा देने आए जिन परीक्षार्थियों के साथ उनके परिजन नहीं आये थे, उनको अपने मफलर-टोपी, बेल्ट रखने की व्यवस्था न होने से गेट के बगल में पेड़ पर टांगना पड़ा। कालेज के गेट पर ही अध्यापक और पुलिस गहन जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दे रहे थे। परीक्षार्थियों के गले से चेन, अंगूठी, घड़ी और मोबाइल जैसी चीजें निकलवा दी गईं।

उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 2024 के तहत ऐसे प्रकरणों में एक करोड़ का जुर्माना व आजीवन कारावास की सजा, दोनों हो सकती है। यदि नकल सामग्री पकड़ी जाती है तो अभ्यर्थी को परीक्षा विशेष या आगामी परीक्षाओं व चयन से डिबार किया जा सकता है। चाहे सामग्री का प्रयोग नकल के लिए किया गया हो या नहीं।


वहीं, परीक्षा को लेकर शनिवार को तैयारियां चलती रहीं। परीक्षा से तीन घंटे पहले यानी सुबह 6.30 बजे कोषागार के डबल लॉक से प्रश्नपत्र निकाले जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में इन्हें पहुंचाया जाएगा। परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि में फोटो कॉपी की दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही कक्ष निरीक्षकों पर भी नजर रखी जाएगी। 

डीएम एस. राजलिंगम ने बीते शनिवार को कहा था कि परीक्षा शांतिपूर्ण कराने के लिए सभी सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों/केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए हैं। कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापक केंद्रों को सेनेटाइज करवा लें। आयोग से भेजे गए प्रतिनिधि व एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा ने परीक्षा में आने वाली समस्याओं और बारीकियों से अवगत कराया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top