वाराणसी। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई कथित टिप्पणी के विरोध में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी नें कचहरी अंबेडकर पार्क के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों नें शाह पर बाबा साहेब का अपमान करनें का आरोप लगाया।
लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा नें मीडिया से बातचीत में कहा, "गृह मंत्री ने लोकसभा में आठ बार अंबेडकर का नाम लिया, लेकिन उन्हें एक बार भी सम्मानजनक पदों से संबोधित नहीं किया। यह उस महान नेता का अपमान है जिन्होंने भारत का संविधान लिखा और जिनके योगदान को दुनिया भर में सराहा जाता है।"
125 करोड़ लोगों की भावनाओं पर चोट
संदीप मिश्रा नें आगे कहा, "अमित शाह की टिप्पणी नें न केवल दलित समाज बल्कि पूरे देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। यह भाजपा की दलित-विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। गृह मंत्री को अपनी गलती का एहसास है, इसलिए उन्होंने सफाई दी, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।"
भाजपा पर हमला
मिश्रा नें भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हमेशा वंचित और पिछड़े वर्गों के खिलाफ रहे हैं। यह घटना भाजपा की सोच को साफ तौर पर दिखाती है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर गृह मंत्री नें माफी नहीं मांगी, तो विरोध प्रदर्शन और बड़े स्तर पर किया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन जारी
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बाबा साहेब के सम्मान की रक्षा के लिए वे हर संभव कदम उठाएंगे। पार्टी नें अमित शाह से माफी की मांग को लेकर देशव्यापी आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है।