राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के मौके पर BHU के विधिक छात्रों ने जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया।

Vishal Dubey
0

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के मौके पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के विधि के छात्रों (लीगल एड कमेटी के सदस्य) ने शनिवार 9 नवम्बर 2024 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से BHU के विधि संकाय में स्थित निःशुल्क कानूनी सहायता केंद्र (लीगल एड क्लिनिक) की सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई।
 कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के डीन सी. पी. उपाध्याय, प्रो. डी. के. मिश्रा, प्रो. सुरेंद्र मेहरा, डॉ. अभय कुमार पाण्डेय, गर्जन कुशवाहा, अमन मिश्रा, साक्षी अग्रवाल, देवज्योति, उत्तम सिंह, प्रियंका यादव, अभिषेक एवं आदि वालेंटियर की उपस्थिति रही ।

छात्रों ने कार्यक्रम में उपभोक्ता अधिकार, साइबर क्राइम और महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा से संबंधित विषयों पर चर्चा की, और स्थानीय निवासियों ने अपने सवालों का समाधान विशेषज्ञों से प्राप्त किया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top