Varanasi News: लापरवाही की हद!: BHU अस्पताल में हो रहा 13 महीने पहले एक्सपायर हैंडवॉश का इस्तेमाल, संक्रमण का बढ़ा खतरा

Vishal Dubey
0

बीएचयू अस्पताल में मरीजों और डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की सेहत का कितना ख्याल रखा जा रहा है। उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां ऑपरेशन थियेटर से लेकर वार्डों में 13 महीने पहले एक्सपायर हो चुके सर्जिकल हैंड स्क्रब यानी हैंडवॉश का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे संक्रमण का खतरा बना है।
अमर उजाला की पड़ताल में अस्पताल में कई जगहों पर वॉश बेसिंग के पास सितंबर 2023 में ही खराब हो चुका हैंडवॉश रखा मिला। सप्ताह भर पहले हृदय रोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ प्रो. ओमशंकर ने भी विभाग में प्रेस कांफ्रेंस कर अस्पताल में एक्सपायर स्क्रब का प्रयोग करने के साक्ष्य दिखाते हुए मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया था।
बीएचयू अस्पताल में हर दिन वाराणसी के साथ ही पूर्वांचल के अन्य जिलों, बिहार आदि जगहों से हर दिन छह हजार से अधिक मरीज आते हैं। इसमें बच्चों, किशोर, युवाओं के साथ ही बुजुर्ग मरीज शामिल हैं। आम तौर पर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में सर्जरी करने से पहले और बाद या फिर सर्जरी वाले मरीजों को देखने के समय डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ हाथ में लगे संक्रमण को दूर करने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं। इसीलिए गंभीर मरीजों के इलाज, ऑपरेशन सहित अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर सैनिटाइजर के साथ ही स्क्रब रखवाया जाता है।

500 एमएल के बॉटल पर लिखा है एक्सपायरी 9/2023
बीएचयू अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर सहित कुछ महत्वपूर्ण वार्डों में 500 एमएल का जो हैंडवॉश रखवाया गया है, उस पर बैच नंबर एसपी/21/219 दर्ज हैं। इस पर मैन्युफैक्चिरंग डेट 10/2021 लिखा है और इस पर एक्सपायरी डेट 09/2023 दर्ज है। ऐसा नहीं है कि यह हैंडवॉश केवल एक जगह रखा है, इसका इस्तेमाल ऑपरेशन थियेटर जैसे महत्वपूर्ण जगहों पर हो रहा है।

प्रो. ओमशंकर ने प्रेस कांफ्रेंस में दिखाई थी छायाप्रति
बीएचयू हृदय रोग विभाग के प्रो. ओमशंकर ने 19 अक्तूबर की दोपहर में विभाग में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई तरह के आरोप लगाए थे। इसी दौरान उन्होंने बीएचयू अस्पताल में एक्सपायरी डेट का हैंडवॉश इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। यह भी कहा कि जो हम लोग ऑपरेशन थियेटर में संक्रमण रोकने के लिए हैंडवाश का इस्तेमाल करते हैं। यह एक्सपायरी है। यह भी बताया था कि ऑपरेशन थियेटर से लेकर अन्य जगहों पर यहीं सप्लाई में चल रहा है। प्रो. ओमशंकर ने एक्सपायरी डेट लिखे हैंडवाश की छायाप्रति भी मीडियाकर्मियों को दिखाई थी

क्या बोले अधिकारी
अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर सहित अन्य जगहों पर मरीजों की सेवा में लगे डॉक्टरों, पैरामडिकल स्टाफ संक्रमण से मुक्त रहे। इस वजह से यहां सर्जिकल स्क्रब रखवाया जाता है। एक्सपायरी डेट वाले स्क्रब का इस्तेमाल होने की सूचना नहीं है। अगर ऐसा हो रहा है तो यह कैसे और कहां हो रहा है। इस बारे में अस्पताल प्रशासन से बातचीत कर इसकी जांच करवाई जाएगी। - प्रो. एसएन संखवार, निदेशक, आईएमएस बीएचयू


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top