अमेठी में दलित शिक्षक सुनील कुमार और उनके पूरे परिवार की खौफनाक हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है. हत्यारों ने दो मासूम बेटियों को भी नहीं छोड़ा और गोली मारकर उनकी जान ले ली. पुलिस का दावा है कि ये किसी एक हत्यारे और एक असलहे का काम नहीं है. पुलिस कई थ्योरी पर एकसाथ काम कर रही है. पुलिस का दावा है कि उसके हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं और जल्द ही दोषी पकड़े जाएंगे. इस बीच रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेठी के अपने पार्टी के सांसद केएल शर्मा से फोन पर बातचीत की है.
बदमाशों ने घर में घुसकर दलित सरकारी टीचर सुनील कुमार और उनके परिवार को मौत के घाट उतारा है. इस हत्याकांड में सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती, 4 साल की बेटी लाडो और डेढ़ साल की बेटी सृष्टि को मार डाला गया है. दोनों मासूमों को भी गोली मारी गई है. क्राइम सीन ऐसा है कि जिसे देख कर रौंगटे खड़े हो जाएं और दिल दहल जाए. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
टीचर की पत्नी पूनम ने किसी चंदन वर्मा पर किया था छेड़खानी का केस
इस हत्याकांड की तफ्तीश के बीच एक अलग जानकारी भी निकल कर सामने आई है. 18 अगस्त 2024 की एक पुरानी एफआईआर मिली है. यह केस शिक्षक की पत्नी पूनम भारती की तरफ से दर्ज कराया गया है. पूनम भारती ने किसी चंदन वर्मा नाम के शख्स के खिलाफ अश्लील हरकत, मारपीट करने और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली देने का आरोप लगाया था