Varanasi News: रामनगर हादसे को लेकर सपा का प्रदर्शन,मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजे की मांग

Vishal Dubey
0



वाराणसी। रामनगर स्थित शास्त्री घाट पर चेंजिंग रूम का छत गिरने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों नें इसमें भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इसी बीच समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं नें रामनगर में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के समीप हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।

सपा कार्यकर्ताओं नें मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजे व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि घाट का निर्माण हुए अभी छह महीनें भी नहीं बीते थे कि 11 करोड़ रुपये की लागत से बने इस घाट का एक गुंबद गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना घाट निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करती है। इससे पहले भी घाट पर दो गुंबद गिरने की घटनाएँ हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन और ठेकेदार की मिलीभगत के चलते मामले को दबा दिया गया था। इस बार की घटना के बाद भ्रष्टाचार का मुद्दा फिर से सामने आया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि घाट पर निर्माण कार्य में लगातार अनियमितताएँ देखने को मिली हैं, लेकिन ठेकेदार और प्रशासन की मिलीभगत के कारण अब तक किसी पर कार्रवाई नहीं हुई थी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि घाट निर्माण करने वाली कंपनी और इसमें शामिल ठेकेदारों एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

समाजवादी पार्टी की बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी नें इस हादसे के बाद मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देनें की मांग की है। समाजवादी पार्टी की कैंट विधानसभा प्रत्याशी पूजा यादव, महानगर अध्यक्ष अमन यादव, आरती यादव (महानगर अध्यक्ष, महिला सभा), प्रदेश सचिव शिक्षक सभा राधेश्याम यादव, और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं नें घटना स्थल पर प्रदर्शन किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई। सैकड़ों की संख्या में मौजूद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं नें एक स्वर में कहा कि भ्रष्टाचार के कारण हुई इस मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top