दिनांक 31/07/2024 सुबह ये महिला जिनका नाम सुधा सिंह हैं चंदौली प्रभुपुर में इनका घर हैं किसी काम से अपने घर से वाराणसी के लिए निकली थी, अंतिम बार लंका थाने के पास इनको देखा गया था इनके गुमशुदगी की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है। जिसका रंग गोरा, कद 5 फीट, लाल रंग की साड़ी पहनी है तथा चलने में दिक्कत है, पति का नाम उमेश सिंह है, मोबाइल नंबर 7065918038 है, सही सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।