Varanasi News : अधिवक्ता से नौकरी के नाम पर जालसाज नें ठग लिए 3.70 लाख रुपये, कैंट थाना में धोखाधड़ी का मुकदमा

Vishal Dubey
0



 वाराणसी। डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज नें 3.70 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस आयुक्त के आदेश पर कैंट थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 

चोलापुर थाना के गौराउपरवार, तिवारीपुर निवासी अधिवक्ता राजेश कुमार तिवारी नें बताया कि मयंक जायसवाल से कचहरी में मुलाकात हुई थी। मयंक नें बताया कि वह किसी की भी नौकरी डाक विभाग में लगवा सकता है। मयंक नें अलग-अलग तिथियों में गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेशन के अलंकार ज्वेलर्स के खाते में 3.70 लाख रुपये ट्रांसफर कराए। 

बताया कि कुछ दिनों बाद उनके पुत्र प्रभाव के नाम से नियुक्ति पत्र डाक विभाग, नई दिल्ली के पते से भेजवाया। जांच में पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। मयंक पहले पैसे लौटाने का वादा करता रहा। बाद में अपना मोबाइल स्विच आफ कर लिया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top