श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सावन में इस बार आम शिवभक्तों के साथ ही कांवड़ियों की कतार होगी। इसके साथ ही कांवड़िये मंदिर में कांवड़ लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। जलाभिषेक के लिए आने वाले डाक बम को बिना किसी कतार के मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा और उनकी कतार अलग होगी।
22 जुलाई से शुरू हो रहे सावन के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन की विशेष व्यवस्था की गई है। भीड़ को देखते हुए कांवड़ वाले शिवभक्तों के लिए अलग कतार और डाक बम को बिना किसी कतार के प्रवेश का इंतजाम रहेगा। साथ ही मंदिर ने पूरे सावन बाबा विश्वनाथ का ऑनलाइन रुद्राभिषेक, रुद्री पाठ और पूजन का इंतजाम किया है। मंदिर की वेबसाइट और एप से ऑनलाइन पूजन की बुकिंग की जा सकेगी। इसके साथ ही भीड़ प्रबंधन के लिए धाम में जिगजैग बैरिकेडिंग की संख्या बढ़ाई गई है। इससे सड़क पर लगने वाली कतार कम होगी।
बाबा के दर्शन के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं के लिए पानी, ओआरएस और पंखों का इंतजाम किया गया है। कई सामाजिक संस्थाओं की ओर से भी कांवड़ियों के लिए मंदिर के आसपास शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा भक्त बाबा विश्वनाथ का ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए मंदिर की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म के जरिये इसका इंतजाम किया गया है।