स्थानांतरण नीतियों से नाराज बिजली मजदूर संघ के सदस्यों की बैठक रविवार को भिखारीपुर स्थित संगठन कार्यालय पर हुई थी। इसमें सदस्यों ने सर्वसम्मति से डिस्कॉम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह करने करने फैसला लिया था।
इस दौरान वीपी राय ने बताया कि संगठन के सदस्य सोमवार दोपहर 12 बजे से भिखारीपुर कार्यालय में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू कर दिए। इस मौके पर इंद्रेश राय, राहुल कुमार, वेद प्रकाश राय, संदीप कुमार मौजूद रहे।
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे विद्युत कर्मचारियों ने इस दौरान नारेबाजी की। विभाग पर सुविधाएं न देने का आरोप लगाया। कहा कि काम करते समय अगर हमारी मौत हो जाती है तो हमें कोई सहायता नहीं दी जाती। साथ ही तबादले को लेकर भी कर्मचारियों ने नाराजगी जताई। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने पांच सूत्रीय मांग को लेकर अपनी नाराजगी जताई।