वाराणसी। लंका थाना के सीर गोवर्धनपुर स्थित लाइब्रेरी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग नें विकराल रूप धारण कर लिया और किताबें, कंप्यूटर और अन्य सामान धू-धूकर जलने लगे। सूचना के बाद पहुंचे फायरब्रिगेड के कर्मियों नें कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगी की घटना में लाखों के नुकसान की आशंका है।
सीर गोवर्धनपुर में गोल्ड आर्चीज कंप्यूटर लाइब्रेरी है। शुक्रवार की भोर में तीन बजे के आसपास लाइब्रेरी के खिड़की और रोशनदान से आग की लपटें और धुआं निकलते हुए लोगों नें देखा। इससे इलाके में अफरातफऱी मच गई। लोगों नें तत्काल इसकी सूचना फायरब्रिगेड को दी। स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुट गए। सूचना के लगभग 10 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। वहीं चौकी इंचार्ज सीर गोवर्धनपुर भी पहुंच गए।
फायरब्रिगेड की टीम नें कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लाइब्रेरी मालिक जयप्रकाश नें बताया कि वह अपने सहयोगियों के मदद से कंप्यूटर इंस्टिट्यूट और लाइब्रेरी चलाते हैं। उन्होंने बताया कि हम लोगों प्रतिदिन रात को यहीं रूकते थे। लेकिन आज किसी कारण से कोई नहीं रुक सका और यह घटना हो गई और हमारा लाखों का नुक्सान हो गया।
उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में 5-6 लड़कों का लैपटाप और किताबें रखी हुई थीं। इसके आलावा कुछ दस्तावेज भी रखे हुए थे। फायर ब्रिगेड के कर्मियों नें बताया कि प्रथम दृष्चया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।