Varanasi News: माता पिता को वोट कराने पर मिलेंगे पांच नंबर

Vishal Dubey
0

माता पिता को वोट कराने पर मिलेंगे पांच नंबर 

वाराणसी: लोकसभा चुनाव के छह चरणों का मतदान हो चुका है। वहीं अंतिम सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग लगातार कोशिशों में जुटा हुआ है। वहीं इस पहल में स्कूल भी योगदान दे रहे हैं। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए रवींद्रपुरी स्थित गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज प्रशासन ने अनोखी पहल की है। इस पहल के अनुसार माता पिता ने यदि मतदान किया है तो उनके बच्चों परीक्षा में 5 'एक्स्ट्रा मार्क्स' दिए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार सातवें चरण में 1 जून को जिन स्टूडेंट्स के माता पिता वोट डालने जाएंगे उन्हें 5 अतिरिक्त नंबर दिए जाएंगे। गोपी राधा स्कूल प्रशासन के अनुसार ये 5 नंबर मिला जुलाकर टोटल में भी जुड़ेंगे। पांच अतिरिक्त अंक पाने के लिए बच्चों को सर्व प्रथम अपने माता पिता, अभिभावकों को वो देने के लिए प्रेरित करना होगा। जब वे वोट देकर आएं तो उनके साथ वोटिंग स्याही दिखाते हुए फोटो लेनी होगी। उस फोटो को स्कूल के सम्बन्धित क्लास के आधिकारिक ग्रुप में भेजना होगा। 

इस अनूठी पहल पर स्कूल की निदेशिका डा शालिनी शाह ने कहा कि मतदान हमारे लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार है। इस महापर्व में प्रत्येक मतदाता को बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। स्कूल की इस पहल से मतदान प्रतिशत में यदि जरा भी बढ़ोतरी होती है तो ये हम सभी का सौभाग्य होगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top