वाराणसी। वाणिज्यिक न्यायालय नें नगर निगम के 90.49 लाख रुपये कुर्क करने के आदेश दिए हैं। एक फर्म के बांड पर न्यायालय नें यह आदेश पंजाब नेशनल बैंक को दिया है।
मेसर्स जेजे एंड कंपनी नें वर्ष 2008 से 2018 तक नगर निगम से टेंडर लेकर खडांने समेत अन्य काम कराए थे। नगर निगम की ओर से काम की गुणवत्ता को ठीक न बताते हुए फर्म का भुगतान रोक दिया गया था।
फर्म नें आर्बिट्रेशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट नें फर्म के पक्ष में अपना आदेश सुनाया। उसके आधार पर फर्म नें कामर्शियल अदालत की शरण ली। अदालत नें कहा कि नीचीबाग स्थित पंजाब नेशनल बैंक में नगर निगम का खाता है। उस खाते में एक अरब 38 करोड़ 14 लाख 57 हजार रुपये से अधिक जमा है। फर्म को 90 लाख 49 हजार 313 रुपये भुगतान किया जाना है।