Varanasi News: लहुराबीर पशु अस्पताल की जमीन पर बनेगा व्यावसायिक कांप्लेक्स, जल्द जारी होगा म्युनिसिपल बांड

Vishal Dubey
0


 

वाराणसी। नगर निगम प्रशासन की ओर से जल्द ही म्युनिसिपल बान्ड जारी किया जा सकता है। इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। लहुराबीर स्थित पशु चिकित्सालय की खाली पड़ी जमीन में व्यावासियक कांप्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए डीपीआर तैयार कराई जा रही है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर मुख्य वित्त व लेखाधिकारी केके पांडेय नें विभागाध्यक्षों संग मीटिंग की। इसमें सभी विभागाध्यक्षों ने बांड के लिए अपने-अपने विभागों की सूचनाएं उपलब्ध कराईं। 

नगर निगम के मीटिंग सभागार में सभी विभागाध्यक्षों संग चर्चा की गई। इसमें म्युनिसिपल बान्ड जारी करने की कार्रवाई के प्रगति की समीक्षा की गई। म्युनिसिपल बान्ड जारी करने के सम्बन्ध में उपस्थित तकनीकी सलाहकारों एवं चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट नें सभी सूचनाओं का परीक्षण किया। पहले चरण में पचास करोड़ रुपये के बान्ड जारी किए जाएंगे। म्युनिसिपल बान्ड के अन्तर्गत नगर में कुछ महत्वपूर्ण कार्य कराए जाएंगे, जिससे नगर निगम की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

लहुराबीर स्थित पशु चिकित्सालय की भूमि पर आधुनिक कार्यालय व्यवसायिक काम्पलेक्स के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। साथ ही सिगरा स्थित डा. सम्पूर्णानन्द स्टेडियम को अत्याधुनिक बनाये जाने के लिए 36 करोड़ की धनराशि दिए जाने का प्राविधान किया गया है। साथ ही साथ नगर निगम की बेहतर जन सुविधाओं के लिए कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम की ओर से म्युनिसिपल बान्ड आगामी तीन माह में जारी करने का प्रयास किया जा रहा है। 

बैठक में सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, महाप्रबन्धक जलकल विजय नारायण मौर्य, सचिव जलकल ओपी सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top