Varanasi News: एस्ट्रोनॉमि क्लब "बीएचयू यूरी एस नाइट" महोत्सव का हुआ भव्य उद्घाटन।

Vishal Dubey
0


युवाओ के हाथ उभरते भारत के भविष्य- स्वप्निल पांडेय 
लंका वाराणसी।

 प्रतिभा किसी उम्र या व्यक्ति vishesh की मोहताज नहीं होती यह आई आई टी बीएचयू के छात्रों ने कर दिखाया उनके द्वारा आयोजित ३ दिवसीय महोत्सव यूरिस नाईट के भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया ।बताते चले की लाइका के बाद अंतरिक्ष में जाने वाला पहला इंसान “यूरी गागरिन”थे, जो 12 अप्रैल, 1961 को स्‍पेस में गए थे. दो मीटर व्यास वाले छोटे से स्पेसक्राफ़्ट में उन्‍हें भेजा गया था।आइआईटी छात्रो द्वारा आयोजित महोत्सव में छात्र एवम् छात्राओ ने बड़ी उत्शुकता से भाग लिया और अपनी अपनी प्रतिभा का खुले दिल से प्रदर्शन किया जहां उन्हें महोत्सव में बिभिन्न तरह के एस्ट्रो क्विज ,एस्ट्रो पेंटिंग ऑनलाइन ,आफ़लाइन ,टेलीस्कोप बनाना,प्लेनेट हंटर आदि बिंदुओ पर कार्य करने का मौक़ा मिला। आइआईटी बी एच यू के छात्रो द्वारा बनाया गये राकेट ने जब उड़ान भरी तो लोगो के आश्चर्य का ठिकाना न रहा वही इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एवम युवाओ के प्रेडणाश्रोत ,प्रतिभावान बहुमुखी प्रतिभा के मालिक स्वप्निल पांडेय संस्थापक एवम् मुख्य कार्यकारी अधिकारी (बेस्ट ट्रेडिंग कम्यूनिटी ,वाराणसी)ने कहा कि युवा ही देश का भविष्यहै युवाओ को अगर सही मौक़ा और प्रोत्साहन मिले तो वो भी क्या नहीं कर सकते। इस भव्य कार्यक्रम में बीएचयू के गणमान्य प्रोफेसर , स्वप्निल पांडेय एवम शिवम् सिंह एलोकेशन हेड (बेस्ट ट्रेडिंग कम्यूनिटी )समलित हुए इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन अभय चौहान अंकेश एवम् उनकी पूरी आइआईटीकी टीम ने किया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top