Varanasi News: पुलिस को पुजारियों का वस्त्र पहनाने की शिकायत चुनाव आयोग से करेगी सपा।

Vishal Dubey
0

Varanasi News: मंदिर के गर्भ गृह में श्रद्धालुओं की सुविधा और सहयोग के लिए पुजारी के वस्त्र में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं की सुविधा और सहयोग के लिए पुजारी के वस्त्रों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया था। पुलिस उपायुक्त सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी ने निर्देश के अनुसार बीते बुधवार से इसकी शुरुआत भी कर दी गई।

सपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने विश्वनाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों की तैनाती की नई व्यवस्था पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग में हम शिकायत दर्ज कराएंगे।


आदर्श आचार संहिता लागू है और यह सब चुनावी लाभ के लिए किया जा रहा है। पुलिस का मनमाने तरीके से इस्तेमाल उचित नहीं है। सार्वजनिक स्थान पर पुलिस की गरिमा उसकी वर्दी में ही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top