बिल नगरीय विद्युत वितरण चतुर्थ खण्ड का और बिल रिवाइज किया नगरीय विद्युत वितरण प्रथम खण्ड के अधिशासी अभियंता ने
एक तरफ उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्री आशीष गोयल जी आप भ्रष्टाचार को मिटाने में लगे हैं और बनारस के एक अवर अभियंता एवं उपखंड अधिकारी एव अधिशासी अभियंता ने मिलकर मोटी रकम लेकर कंजूमर का फायदा कराया देखिए।
प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बिजली विभाग के नगरीय विद्युत वितरण प्रथम के अवर अभियंता श्री इन्द्रपाल सिंह ,उपखंड अधिकारी एव अधिशासी अभियंता श्री आशीष कुमार ने भ्रष्टाचार के तोड़े सारे रिकॉर्ड।
पुर्वांचल उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के जिला वाराणसी के अंतर्गत सर्किल प्रथम विद्युत वितरण खंड प्रथम भेलूपुर में तैनात श्री री इन्द्रपाल सिंह ,उपखंड अधिकारी एव अधिशासी अभियंता श्री आशीष कुमार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़े।
सूत्रों अनुसार श्री इन्द्रपाल सिंह ,उपखंड अधिकारी एव अधिशासी अभियंता श्री आशीष कुमार ने मिलकर मोटी रकम लेकर।
मकान नंबर B26 /228 नाबाबगंज मोहम्मद इक़बाल वाराणसी कनेक्शन संख्या :-8270311000 बकाया राशि ₹ 750734=00 (सात लाख पाच हज़ार सात सौ चौतीस रुपये) दिनांक :-30-11-2023 तक का बकाया जो कि नगरीय विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ का बिल था
लेकिन भ्रष्टाचारियों ने भ्रष्टाचार करने के नियत से इस कनेक्शन संख्या :-8270311000 बकाया राशि ₹ 750734=00 (सात लाख पाच हज़ार सात सौ चौतीस रुपये) को नगरीय विद्युत वितरण खण्ड प्रथम में स्थानान्तरण कराके 04-01-2024 को बिल रिवाईज़ करके ₹ 23831=00 कर दिया गया अधिशासी अभियंता श्री आशीष कुमार द्रारा मोटी रक़म लेकर किया गया।
यही नहीं अवर अभियंता श्री इंद्रजाल सिंह द्रारा मोटी रक़म लेकर उसी मकान नंबरजो की पहले B 26/228 नाबाबगंज वाराणसी था को बदल कर पर फर्जी पीला कार्ड बनाकर B26/228 W-A नाबाबगंज वाराणसी करके दिनांक 12-03-2024 को नया कनेक्शन संख्या :- 1014785022 आफ़ताब अहमद के नाम से दे दिया गया।
अब देखना यह है कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री आदित्य योगी नाथ जी जो अपराधियों को नश्त नाबूद करने में लगे हुए है।
इस परिवेश में जो कि बीजेपी की ईमानदार भ्रष्टाचार मुक्त अपराधी मुक्त प्रदेश बनाने के सपनों को अपराधी संरक्षण प्राप्त की तूती कब तक बोलती है कब तक करवाई से बचते है ये देखना होगा।