प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से 22 जनवरी को श्रीराम अपने दिव्य-भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। वहीं भव्य मंदिर के गर्भगृह के अंदर स्थापित किए जाने वाले रामलला की प्रतिमा का भी आज निर्णय होना है। इसके लिए आज भव्य राम मंदिर के निर्माण और प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालने वाले ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक में मतदान होंगे।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक में होगी वोटिंग
जानकारी के मुताबिक, अगले महीने भव्य मंदिर के गर्भगृह के अंदर स्थापित की जाने वाली भगवान रामलला की मूर्ति पर फैसला करने के लिए मतदान शुक्रवार (आज) को होना है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण और प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालने वाले ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक में वोटिंग होगी।
जानकारों का कहना है, "अलग-अलग मूर्तिकारों द्वारा बनाए गए तीनों डिजाइनों को मेज पर रखा जाएगा। जिस मूर्ति को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, उसे 22 जनवरी को मंदिर के अभिषेक के समय स्थापित किया जाएगा।"
मूर्ति के डिजाइन का होगा चयन
इससे पहले बीते बुधवार (27 दिसंबर) को ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने कहा था कि भगवान राम की पांच साल पुरानी राम लला को प्रतिबिंबित करने वाली 51 इंच ऊंची मूर्ति को तीन डिजाइनों में से चुना जाएगा, जिसमें सबसे अच्छी दिव्यता होगी और उसके बारे में बच्चों जैसा नजरिया होगा, उसका चयन किया जाएगा।