डॉ मोहन यादव ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम मौजूद रहे। शपथग्रहण से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल के खटलापुरा मंदिर पहुंचे थे।
MP CM Oath Live Updates: गदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने ली मंत्री पद की शपथ
मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली। उसके बाद जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने भी मंत्री पद की शपथ ली। जानकारी के मुताबिक, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।