शातिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों ने नेपाल के भिस्वा बाजार में कॉस्मेटिक व कपड़े के एक व्यवसायी से 15 लाख की रंगदारी मांगी है। व्यवसायी सुमित कुमार भारतीय क्षेत्र के सिकटा बाजार के मुन्ना प्रसाद के पुत्र हैं। वे प्रतिदिन अपने घर सिकटा बाजार से भिस्वा दुकान पर जाते हैं और शाम को फिर घर वापस चले आते हैं।
बीते 12 नवंबर की रात आठ बजे के आसपास व्यवसायी अपने सिकटा बाजार में अवस्थित घर पर थे। उसी दौरान मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया। बताया कि आपके नाम की सुपारी मिली है। दस लाख रुपये में जान से मारने सुपारी मिली है। मुझे 15 लाख रुपये दे दो तो छोड़ देंगे। इसके बाद प्रत्येक महीना एक लाख रुपये रंगदारी के रुप में देना होगा।
मामले में व्यवसायी ने सिकटा थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रमेश कुमार महतो ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। यह मामला साइबर क्राइम से जुड़ा मामला लग रहा है। साइबर अपराधियों ने हाल के दिनों में ट्रैंड बदला है। इस तरह कॉल रहे हैं। मोबाइल नंबर ट्रेस किया जा रहा है। शीघ्र हीं मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।पहले पूछा नाम, फिर मांगी रंगदारी
व्यवसायी सुमित कुमार धमकी भरा कॉल उनके मोबाइल पर 9827651133 से आया। कॉल करने वाले ने पहले नाम पूछा। सुमित ने जब अपना नाम बताया तो उसने कहा, "मैं बिश्नोई गैंग से बोल रहा हूं। तुम्हारे नाम की सुपारी है। अपनी जान बचाने के लिए कितना दोगे। तुम्हारे परिवार का पूरा ब्योरा मेरे पास है।" इस घटना के बाद से व्यवसायी परिवार दहशत में है।