घर में घुस दुधमुंही के साथ सो रही महिला के साथ छेड़खानी कर अश्लील हरकत की गई। शोर सुन स्वजन पहुंच गए और आरोपित को पकड़ लिया। आरोप है कि आरोपित को लेकर गई पुलिस ने कार्रवाई की बात कहकर भेज दिया, बाद में उसे छोड़ दिया। पुलिस के सुनवाई नहीं करने पर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली, जिसके बाद मुकदमा लिखा गया।
एक गांव निवासी महिला ने वाद दायर कर बताया कि एक अक्टूबर की रात घर के आंगन में टिनशेड के नीचे दुधमुंहे बच्चे के साथ सो रही थी। रात करीब ढाई बजे गांव का सुलखान सिंह बाउंड्री कूद पहुंचा और मुंह दाबकर अश्लील हरकत करने लगा। शोर सुन पति, जेठ व सास आदि पहुंच गए।
जेठ ने आरोपित को पकड़ डायल 112 को सूचना दी। पुलिस आरोपित को थाने ले गए। थाने में दिनभर बैठाने के बाद पुलिस ने मेरे हस्ताक्षर का आवेदन लेकर घर लौटा दिया और शाम को आरोपित को छोड़ दिया। उसके बाद से सुलखान स्वजन की हत्या व अस्मत लूटने की धमकी दे रहा है।
थानाध्यक्ष कौशल सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर छेड़छाड़, मारपीट व धमकी देने की धाराओं में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।