Up News : शारदीय नवरात्र के पहले दिन आज संगम नगरी प्रयागराज के देवी मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।

Vishal Dubey
0

शारदीय नवरात्र के पहले दिन आज संगम नगरी प्रयागराज के देवी मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. प्रयागराज की शक्तिपीठ अलोप शंकरी और ललिता देवी समेत दूसरे देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है और लोग देवी माँ के दर्शन - पूजन कर उनसे अपनी कामनाएं पूरी होने का आशीर्वाद ले रहे हैं.नवरात्र के पहले दिन शक्ति पीठ कल्याणी देवी, ललिता देवी मंदिर और अलोप शंकरी समेत दूसरे देवी मंदिरों में शैलपुत्री रूप में माँ का श्रृंगार किया गया है. देवी माँ अपने इस स्वरुप में भक्तों को दर्शन देते हुए उनका कल्याण करती हैं.


प्रयागराज शहर के दक्षिण दिशा में यमुना नदी के तट के निकट मीरापुर मोहल्‍ले में महाशक्तिपीठ ललिता देवी का प्राचीन मंदिर स्थित है. इस मंदिर का विशेष महात्‍म्‍य है.मान्यता है कि मां का यह मंदिर पौराणिक काल से स्थित है. साथ ही ये भी मान्‍यता है कि पवित्र संगम में स्नान के पश्चात इस महाशक्तिपीठ में दर्शन-पूजन से भक्‍तों की मनोकामना पूरी होती है. ललिता देवी के दिव्य स्वरूप का दर्शन-पूजन करने के लिए देशभर से श्रद्धालु आते हैं.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top