UP पुलिस के कारनामे ! 70 की बजाए 7 ग्राम सोने के गहने चोरी का किया केस, काशी में दर्शन करने आए दंपती संग हुई वारदात।

Vishal Dubey
0

वाह रे भेलूपुर पुलिस। गौरी केदारेश्वर मंदिर में तलंगाना के दंपती के जेवरात चोरी मामले में सिफारिश पर रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन चोरी गए 70 ग्राम सोने को 7.05 ग्राम दिखा दिया। पीड़ित दंपती आश्चर्य चकित है कि यूपी में कानून का राज होने के बाद भी सिफारिश पर रिपोर्ट दर्ज भी हुई तो उसका राजफाश होने पर भी उनके लिए कोई मतलब नहीं निकलेगा। क्योंकि पत्नी का चोरी गया साढ़े चार तोला का मंगलसूत्र और मेरा ढाई तोला का सोने का चेन करीब साढ़े चार लाख का था।

गया में ससुर का तर्पण कर काशी में रुके थे दर्शन के लिए।
तेलंगाना के रंगारेड्डी जनपद अंतर्गत गांव शाना भनचाल के प्रसन्न कुमार शर्मा अपनी पत्नी उमा और सास रामा लक्ष्मी के अलावा परिवार के ही चंद्रकला, भाष्कर रेड्डी, सुवर्णा के साथ अपने दिवंगत ससुर सुब्बा रायडू का तर्पण करने गया (बिहार) गए थे।

गया से सात अक्टूबर की रात लौटे तो पांडेय हवेली रिशन बाबा आश्रम करिवेना सत्तम मठ में रुक गए थे। आठ अक्टूबर की सुबह भेलूपुर में गौरी केदारेश्वर मंदिर में दर्शन को सभी पहुंचे थे। मंदिर में दर्शन को खड़े लोगों ने प्रसन्न और उनकी पत्नी उमा के ऊपर दूध गिरा दिए।

दंपती दूध को साफ करने लगे, उसी दौरान चोरों ने 70 ग्राम सोना निर्मित जेवरात पार कर दिए थे। मंदिर से बाहर आने पर घटना की जानकारी हुई तो सभी परेशान हो उठे। डायल 112 पुलिस और सिपाही पहुंचा लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलता देख पीड़ित पुलिस चौकी अस्सी पहुंचे, लेकिन निराश होकर भेलूपुर थाने आए। पुलिसकर्मियों के कहने पर रात नौ बजे इंस्पेक्टर राजेश सिंह से मिले तो उन्होंने कहा कि भोलेनाथ ने कहा था जेवर पहनकर दर्शन करिए।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top