इजरायल-हमास युद्ध 15वें दिन भी जारी है। इजरायली सेना लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बना रही है। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संकल्प लिया है कि गाजा को जीतने तक लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने इजरायली सेना की कार्रवाई पर किसी तरह से रोक नहीं लगाने का भी संकेत दिया है।
दो अमेरिकी नागरिकों को किया रिहा
हालांकि, दक्षिणी गाजा में इजरायल के हवाई हमले के बीच हमास आतंकियों ने दो अमेरिकी बंधकों को मुक्त कर दिया है। इजरायल ने बताया कि हमास ने दो अमेरिकी बंधकों को रिहा कर दिया है। दोनों नागरिकों को 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में हुए हमले के बाद आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था।
इजरायल ने अपने नागरिकों को शहर खाली करने का दिया आदेश
समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, इजरायली अधिकारियों ने हिजबुल्लाह के साथ पिछले सप्ताह हुई भारी गोलीबारी के बाद लेबनान की सीमा से सटे किर्यत शमोना में मौजूद अपने नागरिकों को शहर खाली करने का आदेश दिया है।