मुस्लिम इलाके मे हिंदुओ को व्यापार करने से रोकने के लिये धर्मान्धो ने चलाया कैम्पेन
चार दुकानदारो ने डर कर किया दुकान खाली
पांचवे ने की शिकायत तो पुलिस ने समझौते करने का बनाया दवाब
पीङित हिंदु पहुचा पुलिस कमिश्नर के पास
पुलिस कमिश्नर ने मनीष शाडिल्य को सौपीं जांच
लोहता थाना क्षेत्र का मामला
मोदी के संसदीय क्षेत्र मे एक नये रूप मे व्यवसाय जेहाद का मामला सामने आया है।इसमे मुस्लिम बहुल इलाको से हिंदु व्यवसाइयो को डरा धमाकर ,ऊलजुलूल आरोप लगाकार व्यवसाय करने से रोका जा रहा है।चार दुकानदार अबतक दुकान बंदकर जा चुके है ,जबकि पांचवे ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने मदद करने के बजाय मामले को रफा दफा करने का प्रयास कर रही है।पीङित फरियादी सोमवार को पुलिस कमिश्नर मुथा जैन से मिले पुलिस कमिश्नर ने आई पी एस मनीष शांडिल्य को जांच सौंपी है
प्रकरण के मुताबिक शुभम मोदनवाल लोहता थानाक्षेत्र के अलावल मोहल्ले मे कचौंङी जलेबी और समोसे की दुकान पिछले अठा्रह साल से अपने पिताजी के साथ करता चला आ रहा था,कभी कोई दिक्कत नही आई ,दुकान अच्छी भली चल रही थी। पिछले अगस्त माह से मुहल्ले के चंद जेहादियो को ये नागवार गुजरने लगा कि मुस्लिम बाहुल्य इलाके मे कोई हिंदु कैसे दुकान चला रहा है सो वे तरह तरह से तंग करने लगेऔर ऊलजुलूल आरोप लगाने लगे कि तुम समोसे मे सुअर का मांस मिलाते हो ,तुम अपनी दुकान पर हिंदु लङको को बैठाकर मुस्लिम लङकियो से शादी कराते हो।जब शुभम पर इन बातो का कोई असर नही हुआ तो 23सितम्बर को,परवेज ,हलीम नेता,बाऊ समेत बीसियो लोग दुकान पर चढ आये और बोले कि जो आरोप तुम पर लगाये जा रहे वो नाकाबिले माफी है और तुम्हारा सर तन से जुदा कर दिया जायेगा।23अगस्त से ही मेरी दुकान बन्द चल रही है विपक्षीगण दुकान खोलने नही दे रहे है,लोहता थानाध्यक्ष से शिकायत किया तो उन्होने कहा कि समझौता कर लो और कोई कार्यवाही नही किया।आज सोमवार को शुभम ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत किया तो कमिश्नर ने मनीष शाडिंल्य आई पी एस को जांच सौंपी है