Mirzapur News: भाजपा नेता ने गरीबी में तोड़ा दम, परिवार की सरकार से मदद की गुहार।

Vishal Dubey
0

मीरजापुर (उत्तर प्रदेश):- क्षेत्र के ग्राम नौडीहा निवासी भाजपा के मंडल मंत्री रवि शंकर पाण्डेय की गत दिनों गरीबी के कारण दवा के अभाव मे मृत्यु हो गयी। पाण्डेय परिवार का भरण पोषण करने वाले एक मात्र व्यक्ति थे। इनके रहने के लिए एक कच्चा मकान वह भी बिल्कुल टूटा हुआ है।
ये अपने पीछे अस्सी वर्षीय मां, तीस वर्षीय पत्नी, पहला आठ, दूसरा छ:तथा तीसरा चार वर्षीय बच्चे छोड़ गये हैं। इनके परिवार के भरण-पोषक के लिए आज तक कोई सरकारी सहायता नहीं मिली। ऐसी दशा में उनका परिवार पूरी तरह सड़क पर आ गया है। परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

भाजपा के अदलहाट मंडल कोषाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय, जमालपुर के पूर्व मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्र तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिवंगत रविशंकर पाण्डेय के घर जाकर अपनी घोर शोक संवेदना प्रकट की और इस दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की साथ ही आपलोगों ने पीड़ित परिवार को रहने के लिए आवास तथा भरण-पोषण के लिए सरकार से मदद की मांग की है।



Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top