'जवान' के तूफान को दुनियाभर में रोक पाना नामुमकिन, 500 करोड़ के बाद ये बड़ा टारगेट।

Vishal Dubey
0

वर्ल्डवाइड 'जवान' का तूफान
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि शाह रुख खान को प्यार करने वालों की लिस्ट सिर्फ इंडिया तक ही सीमित नहीं है। यूएसए से लेकर ऑस्ट्रेलिया और दुबई सहित कई देशों में किंग खान के लिए दीवानगी के साक्षी हम पहले ही बन चुके हैं। एटली के निर्देशन में बनी 'जवान' ने चार दिनों में ही दुनियाभर में लगभग 520 करोड़ के आसपास ग्रॉस कलेक्शन किया था।

हालांकि, सोमवार को वर्किंग डे का 'गदर 2' के अलावा 'जवान' की कमाई पर भी थोड़ा बहुत असर देखने को मिला। ट्रेड विश्लेषक रमेश बाला ने ट्विटर पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि सोमवार तक 'जवान' ने दुनियाभर में 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

सिंगल डे पर 'जवान' ने दुनियाभर में की इतनी कमाई
रविवार को एक बड़ा आंकड़ा पार करने के बाद शाह रुख-नयनतारा स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म ने मंडे को वर्ल्डवाइड सिंगल डे पर लगभग 30 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है। जिस रफ्तार से किंग खान की ये फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि आने वाले 2 दिनों में ही ये 600 करोड़ का आंकड़ा दुनियाभर में कर सकती है।

गदर 2' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन एक महीना पूरा होने के बाद करीब 672 करोड़ तक पहुंचा है, ऐसे में किंग खान की 'जवान' कई रिकॉर्ड के बाद सनी देओल के इस बड़े रिकॉर्ड को भी जल्द ही ब्रेक कर सकती है।



Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top