उमेश पाल हत्याकांड के बाद से माफिया डॉन रहे अतीक अहमद का पूरा काला साम्राज्य बिखर चुका है. अतीक का परिवार भी टूट गया है. अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या हो चुकी है. अतीक का बेटा असद एनकाउंटर में मारा जा चुका है तो वहीं अतीक और अशरफ की पत्नी भी पुलिस से भागी-भागी फिर रही हैं. इसी बीच अब अतीक के जेल में बंद बेटों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
दरअसल अतीक का बेटा अली जेल में बंद है, लेकिन उसके ऊपर जेल में बैठकर ही रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. बता दें कि दो पीड़ितों ने अतीक अहमद के बेटे अली और उसके गुर्गों के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज करवाया है. माना जा रहा है कि इस केस के बाद अब अतीक के बेटे अली की मुश्किलें और बढ़ जाएगी.
मिली जानकारी के मुताबिक, पहला मामला 10 लाख की रंगदारी का है तो वहीं दूसरा मामला 30 लाख की रंगदारी मांगने का है. पुलिस ने दोनों पीड़ितों की तहरीर पर करैली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. माना जा रहा है कि रंगदारी मांगने का ये खेल अतीक के बेटे जेल से ही चला रहे हैं और इनमें उनके गुर्गे इनकी सहायता कर रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, पहला मामला 10 लाख की रंगदारी का है. करेली के रहने वाले पीड़ित वाशिक जाफरी ने माफिया अतीक अहमद के नैनी जेल में बंद बेटे अली अहमद, उसके गुर्गे असाद कालिया और इमरान के खिलाफ करेली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. आरोप है कि अली ने अपने गुर्गे असाद कालिया के जरिए इमरान से फोन करवाकर उसे धमकाया. अली ने इमरान के जरिए धमकाया कि जिस जगह पर प्लॉटिंग कर रहे हो, अगर वहां काम करना हो तो 10 लाख की रंगदारी दो नहीं तो जान से हांथ धो बैठोगे.