बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कैंपस से एक शर्मसार करने का मामला सामने आया है. बीएचयू की पत्रकारिता विभाग की दलित महिला विभागाध्यक्ष ने अपने ही विभाग के दो प्रोफेसर और दो छात्रों पर मारपीट और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला प्रोफेसर के आरोप काफी गंभीर हैं. उनका कहना है कि दलित होने के नाते उनके खिलाफ सुनियोजित साजिश कर इस तरह की हरकत की गई है.
पुलिस को की गई शिकायत के मुताबिक पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष दलित महिला प्रोफेसर के मुताबिक 22 अगस्त 2023 को दोपहर लगभग दो बजे उनके चेंबर में विभाग के ही दो छात्र और दो अध्यापक आए. उन्हें विभागाध्यक्ष के पद से हटाने की बात करने लगे और उनके साथ बदतमीजी करने के साथ मारपीट भी शुरू कर दी.
महिला प्रोफेसर ने FIR में लिखवाया है कि एक आरोपी ने उनके कपड़े फाड़ अश्लील हरकत की. वहीं दूसरा आरोप मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर रहा था. एक तीसरे आरोपी ने उनपर लात और मुक्के चलाए. उनकी चीख-पुकार सुनकर पुहंचे लोगों ने बीच-बचाव किया तब कहीं जाकर वे बच सकीं.