ज्ञानवापी का सर्वे शुरू,व्यासजी का तहखाना खुलेगा,बंद तालों की चाबी मांगेगी ASI

Vishal Dubey
0

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI आज चौथे दिन ज्ञानवापी में सर्वे शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट की सहमति के बाद टीम आज व्यासजी के तहखाने में साक्ष्य जुटाएगी। बंद तालों की चाबियां ASI मुस्लिम पक्ष से मांगेगी। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, "आज व्यासजी का तहखाना खोला जाएगा। तीसरे दिन यानी शनिवार को पश्चिमी दीवार से लेकर बैरिकेडिंग तक के क्षेत्र में मौजूद घास हटा दी गई। तहखाना साफ कर दिया गया और एग्जॉस्ट लगाया जा रहा है।"

पूरी ज्ञानवापी बिल्डिंग को एक बार में देखने के लिए सैटेलाइट के जरिए 3D इमैजिनेशन तैयार किया जा रहा है। इसमें टीम दीवारों की 3D इमेजिंग, मैपिंग और स्क्रीनिंग भी करेगी।

हिंदू पक्ष के वकील बोले- जांच लंबी चलेगी
हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, "कल पश्चिमी दीवार का विस्तृत अध्ययन किया गया। मैंने केंद्रीय गुंबद के नीचे एक खोखली जगह से आवाज आने को पॉइंट आउट किया। इसकी जांच की जा रही है। केंद्रीय गुंबद के बगल का एक क्षेत्र जो ढका है, उसकी जांच चल रही है। जांच लंबी चलेगी।"
वहीं, जिला कोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई। अजय कुमार विश्वेश की अदालत ने आदेश दिया कि ASI को अपनी सर्वे रिपोर्ट 2 सितंबर तक सबमिट करनी होगी।

ज्ञानवापी परिसर में GPR मशीन लगाई जाएगी
ASI आज ज्ञानवापी परिसर में दो सैटेलाइट कनेक्टेड अत्याधुनिक मशीनों को सर्वे में शामिल करेगी। इनसे लगातार दो दिन रिपोर्ट तैयार करेगी। ASI के अधिकारी जल्द ही ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार (GPR) विधि से सर्वे करेंगे। माना जा रहा है कि दो दिन बाद ज्ञानवापी परिसर में GPR मशीन लगाई जाएगी। इसके बाद टीम सर्वे के अगले चरण में पहुंचेगी।

GPR एक्सपर्ट आईआईटी कानपुर से पहुंचे हैं। ASI की 61 सदस्यीय टीम वजूखाने को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक करेगी। भोजन और नमाज की वजह से दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक कार्यवाही बंद रहेगी।

LIVEज्ञानवापी का सर्वे शुरू, व्यासजी का तहखाना खुलेगा:बंद तालों की चाबी मांगेगी ASI; ​​​तहखानों की घास साफ की, एग्जॉस्ट लगाए जा रहे

वाराणसीएक घंटा पहलेलेखक: अमरमणि त्रिपाठी/हिमांशु अस्थाना/अनुज तिवारी
यह फुटेज रविवार का है। सर्वे के लिए ASI टीम ज्ञानवापी पहुंची है। - Dainik Bhaskar
यह फुटेज रविवार का है। सर्वे के लिए ASI टीम ज्ञानवापी पहुंची है।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI आज चौथे दिन ज्ञानवापी में सर्वे शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट की सहमति के बाद टीम आज व्यासजी के तहखाने में साक्ष्य जुटाएगी। बंद तालों की चाबियां ASI मुस्लिम पक्ष से मांगेगी। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, "आज व्यासजी का तहखाना खोला जाएगा। तीसरे दिन यानी शनिवार को पश्चिमी दीवार से लेकर बैरिकेडिंग तक के क्षेत्र में मौजूद घास हटा दी गई। तहखाना साफ कर दिया गया और एग्जॉस्ट लगाया जा रहा है।"


पूरी ज्ञानवापी बिल्डिंग को एक बार में देखने के लिए सैटेलाइट के जरिए 3D इमैजिनेशन तैयार किया जा रहा है। इसमें टीम दीवारों की 3D इमेजिंग, मैपिंग और स्क्रीनिंग भी करेगी।

ज्ञानवापी के आसपास सुरक्षा में फोर्स बढ़ा दी गई है।
ज्ञानवापी के आसपास सुरक्षा में फोर्स बढ़ा दी गई है।
हिंदू पक्ष के वकील बोले- जांच लंबी चलेगी
हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, "कल पश्चिमी दीवार का विस्तृत अध्ययन किया गया। मैंने केंद्रीय गुंबद के नीचे एक खोखली जगह से आवाज आने को पॉइंट आउट किया। इसकी जांच की जा रही है। केंद्रीय गुंबद के बगल का एक क्षेत्र जो ढका है, उसकी जांच चल रही है। जांच लंबी चलेगी।"
वहीं, जिला कोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई। अजय कुमार विश्वेश की अदालत ने आदेश दिया कि ASI को अपनी सर्वे रिपोर्ट 2 सितंबर तक सबमिट करनी होगी।

सर्वे के लिए ज्ञानवापी जाती ASI टीम।
सर्वे के लिए ज्ञानवापी जाती ASI टीम।
ज्ञानवापी परिसर में GPR मशीन लगाई जाएगी
ASI आज ज्ञानवापी परिसर में दो सैटेलाइट कनेक्टेड अत्याधुनिक मशीनों को सर्वे में शामिल करेगी। इनसे लगातार दो दिन रिपोर्ट तैयार करेगी। ASI के अधिकारी जल्द ही ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार (GPR) विधि से सर्वे करेंगे। माना जा रहा है कि दो दिन बाद ज्ञानवापी परिसर में GPR मशीन लगाई जाएगी। इसके बाद टीम सर्वे के अगले चरण में पहुंचेगी।

GPR एक्सपर्ट आईआईटी कानपुर से पहुंचे हैं। ASI की 61 सदस्यीय टीम वजूखाने को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक करेगी। भोजन और नमाज की वजह से दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक कार्यवाही बंद रहेगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top