5 घंटे रहेंगी बिजली कटौती - 11Kv पैनल बदलने का कार्य, जानें किस क्षेत्र में हो रही कटौती।

Vishal Dubey
0

वाराणसी में 5 घंटे बिजली कटौती, 33/11 के0वी0 कबीर नगर उपकेन्द्र के अन्तर्गत 11 केवी के पैनलों को बदलकर नये पैनल लगाने के कार्य हेतु दिनांक- 27/07/2023 को निम्न विवरण के अनुसार शट्-डाऊन की आवश्यकता है। विवरण निम्नवत है--


उपकेन्द्र का नाम

33/11 के0वी0 कबीर नगर उपकेन्द्र

पोषक का नाम

11 KV ब्रम्हमानन्द, कबीन नगर, शुकुलपुरा

समय कब से कब तक

11:00 से 16:00 बजे तक

प्रभावित क्षेत्र

ब्रम्हमानन्द, होलीका मैदान, मानस नगर, कबीर नगर, सोनीका पार्क, शंकर धाम, प्रेम तिराहा, शक्ति नगर, तुलसी नगर एवं आस-पास का क्षेत्र


प्रभावित क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों से अनुरोध है कि उपरोक्त कारणों से होने वाली असुविधा के लिये निगम को खेद है एवं साथ ही आपका साकारात्मक सहयोग प्रार्थनीय है।

अधीक्षण अभियन्ता

नगरीय विद्युत वितरण मण्डल - प्रथम,

वाराणसी 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top