कानपुर के पीयूष जैन फिर एक बार चर्चा में हैं. यह वही पीयूष जैन हैं, जिनके जिनके घर से 2021 में 197 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे. पीयूष जैन के घर से 197 करोड़ रुपये के बरामदगी की खबर ने राष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं, अब GST विभाग पीयूष के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. GST विभाग ने पीयूष को कारण बताओ नोटिस भेजने के साथ-साथ उनपर 496 करोड़ रुपये की पेनल्टी भी लगाई है
GST विभाग ने बताया कि पीयूष और उनके परिवार ने अपनी कंपनियों के माध्यम से 3000 करोड़ रुपये का सामान बेचा था. इस पर 466 करोड़ रुपये की पेनल्टी बनती है. साथ ही पीयूष जैन के घर से सोना भी बरामद किया गया था. इस पर 30 करोड़ रुपये की पेनल्टी है.
इतना ही नहीं, मुनाफे पर टैक्स लेने वाला आयकर विभाग इस मामले की अलग से जांच कर रहा है. गौरतलब है कि पूछताछ के दौरान पीयूष जैन ने अपने घर से मिले 200 करोड़ रुपये कैश को अपना मुनाफा बताया था, जिसके आधार पर आयकर विभाग पीयूष जैन पर भारी जुर्माना भी लगा सकता है.
इस बीच यूपी तक की टीम ने पीयूष जैन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या पीयूष जैन को कोर्ट से कोई राहत मिलती है या फिर उन्हें जीएसटी विभाग को इतना बड़ा जुर्माना भरना पड़ेगा.