वाराणसी | राष्ट्र राजमार्ग संख्या-29 से प्रभावित ग्राम उगापुर, तहसील सदर, जनपद वाराणसी किसान श्री श्याम लाल यादव आदि की जमीन 8 बर्ष पहले अधिग्रहण कर लिया गया था परंतु अभी तक मुआवजा नही मिला है, जिसमे मा० हाई कोर्ट के आदेश दिनांक 27.07.2023 द्वारा 12 हप्ते मे मुआवजा देने हेतु आदेश पारित किया गया है.
अधिवक्ता श्री कृपा शंकर शुक्ला , श्री शशि भूषण तिवारी, श्री राजन कुमार पांडेय, श्री अनुराग गुप्ता दवारा न्याय दिलाया गया ।