लगातार हो रही वर्षा के कारण ट्रेनों का संचालन अभी भी बाधित है। अंबाला मंडल, दिल्ली मंडल और मुरादाबाद मंडल के लक्सर-हरिद्वार रेलखंड की रेल लाइनों पर भारी जलभराव के कारण ट्रेनों का संचालन संभव नहीं हो पा रही हैं।
ऐसे में यात्री सुरक्षा एवम संरक्षा को देखते हुए मुरादाबाद मंडल में चलने वाली होने वाली 15 ट्रेन शुक्रवार को निरस्त कर दी गईं। देहरादून से चलने वाली ऋषिकेश चंदौसी पैसेंजर को 15 जुलाई तक, काठगोदाम - देहरादून , वाराणसी- देहरादून, देहरादू-दिल्ली, मुजफ्फरनगर देहरादून, गोरखपुर देहरादून, प्रयागराज - योग नगरी ऋषिकेश, सूबेदारगंज- देहरादून को 17 जुलाई तक निरस्त कर दिया गया।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए मुरादाबाद मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर टिकट के रिफंड के लिए अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था की गई है। यात्री अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 अथवा एनटीइएस पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।