उप्र विधान परिषद की संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति आज से पूर्वांचल के जनपदों का दौरा करेगी। 10 जुलाई से 16 जुलाई तक सात दिवसीय भ्रमण पर टीम तीन मंडलों के दस जनपदों में जाएगी। मंडलों में वाराणसी, आजमगढ़ और मिर्जापुर के सभी जनपदों का दौरा करने के बाद टीम लखनऊ में रिपोर्ट सबमिट करेगी। सभापति एवं एमएलसी आशुतोष सिन्हा के नेतृत्व में सदन के 10 सदस्यों को शामिल किया गया है।
पूर्वांचल में पीड़ितों का दर्द सुनेगी संसदीय सद्भाव समिति:वाराणसी, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल में 10 से 16 जुलाई तक योजनाएं परखेंगे 10 एमएलसी
आशुतोष सिन्हा, एमएलसी एवं संसदीय समिति सभापति।
उप्र विधान परिषद की संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति आज से पूर्वांचल के जनपदों का दौरा करेगी। 10 जुलाई से 16 जुलाई तक सात दिवसीय भ्रमण पर टीम तीन मंडलों के दस जनपदों में जाएगी। मंडलों में वाराणसी, आजमगढ़ और मिर्जापुर के सभी जनपदों का दौरा करने के बाद टीम लखनऊ में रिपोर्ट सबमिट करेगी। सभापति एवं एमएलसी आशुतोष सिन्हा के नेतृत्व में सदन के 10 सदस्यों को शामिल किया गया है।
वाराणसी से स्नातक एमएलसी और सामाजिक सद्भाव समिति के सभापति आशुतोष सिन्हा ने बताया कि सदन से गठित संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति आज से पूर्वांचल का दौरा करेगी। समिति के दस सदस्य भी प्रतिनिधि के तौर पर योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। समिति दलित, उत्पीड़ित एवं शोषित पक्ष की शिकायतों को सुनेगी। उनसे संबंधित अधिकारियों से सवाल पूछेगी और उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास करेगी।
समिति के सदस्य 10 जुलाई को सबसे पहले जौनपुर पहुंचेंगे और निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 11 जुलाई को भदोही और मिर्जापुर जाएंगे। 12 जुलाई को सोनभद्र, 13 को चंदौली और वाराणसी में बैठक और निरीक्षण करेंगे। 14 को गाजीपुर और 15 को बलिया, 16 को आजमगढ़ में योजनाओं की पड़ताल करेंगे। 16 की रात सभी एमएलसी आजमगढ़ से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
इन सदस्यों को किया गया शामिल
एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने बताया कि संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति कमजोर एवं पीड़ितों की समस्याओं को दूर करने में अहम भूमिका निभाती है। यह समिति जनहित में एक महत्वपूर्ण एवं प्रभावी समिति है, जो कमजोर वर्ग व पीड़ितों से जुड़ी समस्याओं पर विचार कर जनता को अत्यधिक लाभ प्रदान कर रही है। समिति में वाराणसी के तीन सदस्यों को जगह मिली है। इसमें सभापति आशुतोष सिन्हा, देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रांशुदत्त द्विवेदी, आशीष कुमार यादव, सुरेंद्र चौधरी, सत्यपाल सिंह, डा. धर्मेँद्र सिंह, मोहसिन रजा, गोविंद नारायण, अन्नपूर्णा सिंह उर्फ पूनम सिंह, लाल बिहारी यादव शामिल हैं।