Varanasi News: भारत के थलसेना अध्यक्ष ने देखा बाबा का कॉरिडोर, पत्नी के साथ किया श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन।

Vishal Dubey
0

वाराणसी पहुंचे भारत के थलसेनाध्यक्ष मनोज सी पांडे ने पत्नी अर्चना पांडे के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। मंदिर के अर्चकों ने गर्भगृह में बाबा के ज्योर्तिलिंग पर विधिवत पूजा कराई। मनोज सी पांडे ने बाबा द्वार के कॉरिडोर में पत्नी के साथ तस्वीरें भी खिंचाई। बाबा का भव्य दरबार देख काफी चकित हो उठे। गर्भगृह में दर्शन के बाद उन्होंने कॉरिडोर का भ्रमण किया और गंगा द्वार तक गए।

महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले मनोज सी पांडे भारत के 29 वें थल सेना प्रमुख हैं। पिछले साल 30 अप्रैल को थल सेना अध्यक्ष बनाए गए थे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के LOC पल्लनवाला में मुख्य भूमिका निभाई थी। 2001 के संसद हमले बाद चलाया गया था, जिसका मुख्य आरोपी अफजल गुरु था।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top