उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी हाथ लग गई है. एसटीएफ ने यूपीएसएसएससी (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं (UPSSSC VDO Exam) में सेंधमारी की कोशिश करने वाले सॉल्वर गैंग के कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यूपी एसटीएफ लखनऊ के मदेयगंज, गोमती नगर विस्तार से 2, बरेली से सॉल्वर गैंग से जुड़े 7 लोगों समेत यूपी से कुल 14 लोगों को धरदबोचा है.
बता दें कि सोमवार को प्रदेश के 20 जिलों में 737 परीक्षा केंद्रों पर चार पालियों में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के लिए परीक्षा हो रही थी. वहीं यूपी एसटीएफ ने एक दिवसीय परीक्षा में मोटी रकम लेकर सॉल्वर के जरिए परीक्षा पास कराने वाले 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.
नौकरी दिलाने का दिया झांसा
इसी क्रम में एसटीएफ ने जौनपुर निवासी सत्यम तिवारी को कानपुर के एलवीएम इंटर कॉलेज से गिरफ्तार किया है. सत्यम ने बताया कि वो 2018 में ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में शामिल हुए था लेकिन तब वो परीक्षा निरस्त हो गई थी. उसके बाद वो प्रह्लाद पाल के सम्पर्क में आया. प्रह्लाद ने 8 लाख में परीक्षा पास कराने का दावा किया था. प्रह्लाद ने सत्यम से 50 हजार की रकम एडवांस लेकर एक डिवाइस लाकर दिया था और इसे कैसे यूज करना है यह भी बताया था.
परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश नाकाम
वहीं कानपुर के एसीपी गोविंद नगर अभिषेक पांडे ने बताया कि,’पूरे शहर में संपन्न कराने के लिए पुलिस की अलग-अलग डीपी में लगी थी. परीक्षा में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रयोग करने की मनाही थी. इसके बावजूद इन नकलची छात्र कानों में ईयर फोन लगाकर हाथ में इलेक्ट्रॉनिक वॉच पहन पर उसके सहारे नकल कर रहे थे. इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं.