इस बैठक का लक्ष्य था कि किस तरह आगामी लोकसभा चुनाव यानी साल 2024 लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर देश की विपक्षी पार्टियां चुनावी मैदान में उतरे। इस बैठक के बाद शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव सभी विपक्षी दल एकजुट होकर लड़ने जा रहे हैं।
हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे: मल्लिकार्जुन खड़गे
विपक्ष की बैठक के बारे में खरगे ने संवाददाताओं से कहा,"हम सभी विपक्षी दल एकजुट होकर लड़ने जा रहे हैं और इसके लिए हम एक बार फिर शिमला में बैठक करेंगे। हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।" कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा की कि विपक्षी दलों की अगली बैठक अगले महीने शिमला में होगी।