6 मुस्लिम युवकों का गला काट दलित हिंदू युवती फरार, कितनी सच है धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने पर मुस्लिम युवकों की हत्या वाली बात ?

Vishal Dubey
0

सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से एक दावा वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि रेप और धर्मांतरण की धमकी देने पर 6 मुस्लिम युवको का गला काटकर एक दलित हिंदू युवती फरार हो गई है। इस दावे की पुष्टि के लिए सोशल मीडिया यूजर्स अखबार की एक कटिंग शेयर कर रहे हैं।

वायरल दावे के अनुसार- वाराणसी के हेमंतपुर गांव में बलात्कार की धमकी देने से परेशान एक दलित युवती ने आधी रात को 6 मुस्लिम युवकों के सिर काटे और उन्हें प्राचीन काली मंदिर में अर्पित करके फरार हो गई।

अनामिका सिंह नाम की वेरिफाइड ट्विटर यूजर ने इस घटना को ट्वीट करते हुए लिखा- बलात्कार और धर्मांतरण की धमकी देने पर 6 मुस्लिम युवको का गला काट दलित हिंदू युवती फरार ; बाबतपुर स्थित काली मंदिर से 6 कटे सिर बरामद; नारी शक्ति ,जय हिंदू राष्ट्र जय श्री राम जय भवानी।

वहीं, कई अन्य यूजर्स भी इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। लक्ष्मी हिंदुस्तानी नाम की एक ट्विटर यूजर ने भी इस पूरे वाकये को शेयर करते हुए लिखा- यह हुई ना बात कट्टर सनातनी शेरनीयो वाली।

हमने खबर से जुड़े की-वर्ड्स को गूगल पर भी सर्च किया जहां हमें इस घटना से जुड़ी कोई खबर नहीं मिली। पड़ताल के दौरान हमें इस घटना से जुड़ा उत्तर प्रदेश पुलिस का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में यूपी पुलिस ने लिखा है- यह खबर फेक है और कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस इस असत्य एवं भ्रामक खबर का खंडन करती है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top