जिलाधिकारी ने लगभग 17 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय पटेहरा का किया निरीक्षण ।

Vishal Dubey
0

जिलाधिकारी ने लगभग 17 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय पटेहरा का किया निरीक्षण 

स्पर्श दृष्टि बाधित बालिका इण्टर कालेज एवं रूबर्न मिशन योजनान्तर्गत निर्माणाधीन स्क्लि डेवलेपमेंट काम्प्लैक्स का भी किया गया निरीक्षण

मीरजापुर 17 जून 2023- तहसील मड़िहान में आयोजित सम्पूर्ण समधान दिवस के पश्चात जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने पटेहरा विकास खण्ड में भ्रमण कर निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण कर प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा समयावधि के अन्दर पूर्ण कराने का निर्देश सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को दिया। निरीक्षण के क्रम जिलाधिकारी सर्वप्रथम रूबर्न मिशन योजनान्तर्गत पटेहरा ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन स्किल डेवलेंपमंेट काम्प्लैक्स का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि इस काम्प्लैक्स परिसर में सभागार, कैफेट एरिया, स्किल डेवलेंपमेंट काम्प्लैक्स एवं प्रशिक्षण हाल का निर्माण पूर्ण करा लिया गया हैं। जिलाधिकारी के द्वारा सभी भवनों का निरीक्षण करते हुये गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया गया तथा निर्देशित किया गया कि इसे विकास खण्ड कार्यालय को हस्तगत करते हुये प्रशिक्षण व अन्य कार्यो को प्रारम्भ कराया जाय ताकि लोग लाभान्वित हो सकें।
 तत्पश्चात विकास खण्ड पटेहरा अन्तर्गत 17 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि प्राप्त धनराशि के सापेक्ष अब तक 1397.50 लाख व्यय किया जा चुका हैं अवशेष धनराशि की मांग की गयी हैं। स्वीकृत कार्य के सापेक्ष मुख्य भवन 90 प्रतिशत प्रगति छात्रावास बालक एवं छात्रावास बालिका पर टाइल्स एवं पेटिंग का कार्य प्रगति पर हैं। बाउंड्रीवाल 623.90 मीटर के सापेक्ष 575 मीटर मय कालम चिनाई का कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं। ओ0एच0टी0 कार्य तीन ब्रेशिंग तक पूर्ण चुका हैं तथा परिसर में बोरिंग का कार्य भी पूर्ण करा लिया गया हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य में तेजी लाते हुये गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि के अन्दर पूर्ण कराया जाय। 
 त्पश्चात लगभग 10 करोड़ की लागत से पटेहरा विकास खण्ड अन्तर्गत दीप नगर में निर्माणाधीन स्पर्श दृष्टिबाधित बालिका इण्टर कालेज का भी जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसकी गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुये कहा कि बहुत ही कम कार्य अवशेष रह गया हैं पूर्ण कराते हुये सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर करने की कार्यवाही की जाये ताकि इसका सदुपयोग कर पात्र लोगो को लाभान्वित किया जा सकें। 
 निरीक्षण के दौरान पटेहरा ग्राम के कुछ महिलायें जिलाधिकारी से मिलकर शौचालय की मांग की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी से कहा कि सभी का सर्वे कराकर जिसके पास शौचालय न हो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मुहैया कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, उप जिलाधिकारी मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्र जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शशिकान्त के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top