दिल्ली ।
पैरासिटामोल कंबिनेशन समेत 14 तरह की दवाओं पर रोक
सरकार द्वारा इन दवाओं को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया गया
सरकार ने 14 फिक्स्ड डोज कंबिनेशन ड्रग्स के वितरण, निर्माण और बिक्री पर रोक लगा दी है
इनमें निमेसुलाइड और पैरासिटामोल डिसपर्सिबल टैबलेट्स, क्लोफेनिरेमाइन मेलिएट और कोडीन सिरप शामिल है