रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को 2000 रुपये के नोट को प्रचलन से वापस लेने का एलान किया। साथ ही कहा गया कि इन नोटों को आम जनता 30 सितंबर, 2023 तक बैंक ब्रांचों में अपने खाते में जमा करा सकती है या इसके बदले दूसरे नोट ले सकती है। हालांकि, समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि 30 सितंबर के बाद भी 2000 रुपये के नोट लीगल टेंगर बने रहेंगे।
बैंकों में कब तक वापस आएंगे नोट?
केंद्रीय बैंक का मानना है कि बैंकों में 2000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए आम जनता के लिए चार महीने का समय काफी है। साथ ही केंद्रीय बैंक को उम्मीद है कि 30 सितंबर की निर्धारित समयसीमा के भीतर 2000 रुपये के ज्यादातर नोट बैंकों में वापस आ जाएंगे।