कैंट रेलवे स्टेशन की जीआरपी टीम को शुक्रवार को उस समय बड़ी कामयाबी मिला। मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान स्टेशन के पास से दो तस्कर हत्थे चढ़े। तस्करों की तलाशी के दौरान अफीम की लिक्विड बरामद हुई। करीब साढ़े चार किलोग्राम अफीम के बारे में तस्करो के बारे में पूछा गया तो कोई भी सही जवाब न देने के साथ अफीम ले जाने का कारण बता नहीं पाए। कैंट जीआरपी के प्रभारी हेमंत कुमार ने दोनो तस्करों पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
जीआरपी प्रभारी हेमंत कुमार ने बताया कि दोनो तस्कर बिहार के गया से अफीम की लिक्विड को लेकर मध्य प्रदेश के रतलाम ले जा थे। तस्करो के पास से बरामद अफीम की कीमत करीब 4 लाख 88 हजार रुपए आंकी गई है। पकड़े गए तस्करो से पूछताछ में पता चला है कि यह पहले भी तस्करी में राजस्थान और मध्य प्रदेश में जेल जा चुके है। दोनो तस्कर एक साथ तस्करी का काम करते है।
जीआरपी प्रभारी हेमंत कुमार ने बताया कि पकड़े गये तस्करों में दिनेश चंद्र मध्यप्रदेश के दशलाम का और केशाराम राजस्थान का रहनेवाला है। यह दोनों तस्करी के धंधे में काफी समय से लिप्त हैं।दोनों अफीम लेकर मध्यप्रदेश के रतलाम ले जा रहे थे। वहां उन्हें इसकी अच्छी कीमत मिल जाती। पकड़े गए दोनो तस्करों पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
निर्मल दुबे ब्यूरो चीफ मिर्जापुर