इस वर्ष घोषित बारहवीं यूपी बोर्ड की परीक्षा में संकल्प की छात्रा दिव्यांशी सिंह ने 96.2% अंक प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया।
इसके अतिरिक्त दरशा निगाह 93.6% कीर्ति यादव 90.4% पवन मौर्या 90.2% रितिक यादव 90% अंक प्राप्त संस्थान का मान बढ़ाया दसवीं यूपी बोर्ड की परीक्षा में संकल्प का छात्र अमित गौतम 95.17%अंक प्राप्त कर वाराणसी में 10 वां स्थान प्राप्त किया।
संकल्प ट्यूटोरियल के प्रबंध निदेशक अशोक चौरसिया ने बताया कि वर्ष की बारहवीं एवं दसवीं की यूपी बोर्ड की परीक्षा में संकल्प ट्यूटोरियल्स के विद्यार्थियों ने बहुत शानदार सफलता प्राप्त की है। संकल्प के सभीसभी 1265 विद्यार्थी परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। संस्थान के विद्यार्थियों के लगातार 22 वें वर्ष यूपी बोर्ड की बारहवीं एवं दसवीं की बोर्ड परीक्षा मे शत प्रतिशत परिणाम दिया है। बेहतर शिक्षा और सर्वश्रेष्ठ परिणाम यही संकल्प विक्टोरियस की पहचान है। उन्हों ने कहा कि विद्यार्थियों की यह आशातीत सफलता संकल्प के शिक्षकों और विद्यार्थियों के कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने संस्था के मेधावी छात्र छात्राओं को मिष्ठान खिलाया एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के मुख्य रूप से संस्था के प्रबंध निदेशक अशोक चौरसिया वरीष्ठ शाखा प्रबंधक संजय भगत, डॉक्टर आरएन यादव, विनोद पाल, अखिलेश प्रजापति, अमन श्रीवास्तव, एवं संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।