वाराणसी में आज कोविड के 11 नए मामले आए हैं। इसमें से एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इनको मिलाकर शहर में अब कुल 2 मरीज हॉस्पिटल एडमिट हैं। वहीं, 23 मरीजों की आज रिकवरी हुई। अब वाराणसी में कुल कोविड एक्टिव मरीजों की संख्या 92 रह गई है। आज 18 और 53 साल के बीच के लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से एक मरीज अमेरिका में इंजीनियर भी है।
254 मरीजों की हुई रिकवरी
वाराणसी में पिछले 28 दिनों में कोविड के कुल 346 मरीज आ चुके हैं। जिसमें से 254 मरीजों की रिकवरी हो चुकी है। वाराणसी में शुक्रवार को 1216 लोगों ने कोरोना जांच कराई।
इस तरह के आ रहे लक्षण
वाराणसी में आ रहे कोरोना मरीजों के लक्षण में कुछ बदलाव आए हैं। सबसे ज्यादा लूज मोशन, उल्टी, गले में दर्द, सिर भारी के लक्षण दिख रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना देश भर में फिर से अपना प्रसार कर रहा है। वहीं इसके लक्षण भी ओमिक्रॉन वाले ही हैं। इधर-बीच आए मरीजों में सबसे ज्यादा लूज मोशन, उल्टी, गले में दर्द, सिर भारी के लक्षण दिख रहे हैं।
संक्रमण के दौरान क्या करें
भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और मास्क पहनें।
संक्रमण के लक्षण दिखने पर स्वयं को लोगों के संपर्क में आने से बचाएं।
खांसते-छींकते समय नाक व मुंह को रुमाल या टिशू से ढकें।
तरल और सुपाच्य पदार्थों का सेवन करें।
बार-बार आंख और नाक को न छूएं।
बुखार आने पर चिकित्सीय परामर्श से दवा का सेवन करें।
क्या न करें
लोगों से दूरी बनाकर रहें व अभिवादन करते समय हाथ न मिलाएं और न ही गले लगाएं।
सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करें।
दूसरों के साथ भोज्य पदार्थ व पेयजल साझा न करें।
चिकित्सीय परामर्श के बिना दवा का सेवन न करें।
किसी और के नहाने का साबुन व तौलिया इस्तेमाल न करें