5 दिन बाद पता चलेगा ओमिक्रॉन है या नहीं:BHU में होगी 8 सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग; वाराणसी में कोरोना के 3 मरीज हुए

Vishal Dubey
0

वाराणसी में आज 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, शुक्रवार को 1 महिला संक्रमित मिली थी। इस तरह से अब जिले में कुल 3 कोराेना पॉजिटिव हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 13 दिसंबर की वाराणसी यात्रा और नया वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल इन चारों सैंपल के जीनोम सिक्वेंसिंग का फैसला किया है। सिक्वेंसिंग का काम BHU में ही सोमवार को शुरू होगा। जिसका रिजल्ट 2 दिन के अंदर यानि कि बुधवार तक आ जाएगा। इस रिजल्ट में यह पता लगाया जाएगा कि इन मरीज में कौन सा वैरिएंट है।

8 मरीजों की सिक्वेसिंग की जाएगी

IMS-BHU के मल्टी डिस्पल्नेरी यूनिट की हेड प्रो. रोयना सिंह ने बताया कि सोमवार को वाराणसी और गाजीपुर को मिलाकर कुल 8 मरीजों के सैंपल की जीनोम सिक्वेसिंग लैब में ही की जाएगी। इसके रिजल्ट बुधवार तक आ जाएंगे। वहीं, वाराणसी में काेरोना के 3 नए मामले आने के बाद पूरा स्वास्थ्य महकमा हलकान है।

BHU के गैस्ट्रोलॉजी विभाग के डॉक्टर संक्रमित

आज BHU के गैस्ट्रोलॉजी विभाग के एक सीनियर डॉक्टर और 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें मुंबई से वाराणसी आई 33 साल की एक महिला भी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार जो महिला पॉजिटिव पाई गई है वह फ्रांस से मुंबई और इसके बाद वाराणसी आई है। वहीं डॉक्टर गुवाहाटी से वाराणसी आए हैं। RT-PCR कराने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top