पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि सनबीम मैनेजमेंट से लहरतारा स्कूल से संबंधित सारे कागजात पेश करने को कहा गया है। हम इस संबंध में CBSE बोर्ड से भी संपर्क करेंगे। SIT की जांच और पूछताछ जारी है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि प्रकरण को लेकर दैनिक भास्कर पहले ही दिन से काशी के अभिभावकों के साथ खड़ा था। स्कूल प्रबंधन की किन गलतियों की वजह से बच्ची अमानवीय हरकत का शिकार हुई, यह भी दैनिक भास्कर ने ही सबसे पहले उजागर किया था।
26 नवंबर को मासूम के साथ स्कूल में हुआ था रेप
सिगरा थाना क्षेत्र की 9 साल की एक बच्ची लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल में क्लास-3 की छात्रा है। 26 नवंबर को सनबीम स्कूल के टॉयलेट में स्वीपर अजय कुमार उर्फ सिंकू ने छात्रा के साथ रेप किया था। बच्ची को उसने धमकाया था कि अगर किसी को कुछ बताओगी तो वह उसे बहुत मारेगा। सहमी हुई बच्ची स्कूल से जब घर पहुंची तो मां को आपबीती सुनाई।