वाराणसी के सनबीम स्कूल का चेयर मैन गिरफ्तार:क्लास-3 की बच्ची से स्वीपर ने किया था रेप, चेयरमैन सहित 10 लोगों से SIT कर रही पूछताछ

Vishal Dubey
0

वाराणसी के लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल में क्लास-3 की छात्रा से रेप के मामले में पुलिस ने बुधवार को प्रबंधक दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आज उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। सिगरा थाने की पुलिस का कहना है कि रेप के आरोपी अजय कुमार उर्फ सिंकू को स्वीपर के पद पर प्रबंधक ने ही नियुक्त किया था। सनबीम ग्रुप के चेयरमैन दीपक मधोक सहित स्कूल मैनेजमेंट से जुड़े 10 लोगों से SIT पिछले 12 घंटे से पूछताछ कर रही है।

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि सनबीम मैनेजमेंट से लहरतारा स्कूल से संबंधित सारे कागजात पेश करने को कहा गया है। हम इस संबंध में CBSE बोर्ड से भी संपर्क करेंगे। SIT की जांच और पूछताछ जारी है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि प्रकरण को लेकर दैनिक भास्कर पहले ही दिन से काशी के अभिभावकों के साथ खड़ा था। स्कूल प्रबंधन की किन गलतियों की वजह से बच्ची अमानवीय हरकत का शिकार हुई, यह भी दैनिक भास्कर ने ही सबसे पहले उजागर किया था।

26 नवंबर को मासूम के साथ स्कूल में हुआ था रेप
सिगरा थाना क्षेत्र की 9 साल की एक बच्ची लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल में क्लास-3 की छात्रा है। 26 नवंबर को सनबीम स्कूल के टॉयलेट में स्वीपर अजय कुमार उर्फ सिंकू ने छात्रा के साथ रेप किया था। बच्ची को उसने धमकाया था कि अगर किसी को कुछ बताओगी तो वह उसे बहुत मारेगा। सहमी हुई बच्ची स्कूल से जब घर पहुंची तो मां को आपबीती सुनाई।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top